चीन ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मदद की पहली खेप भेजी…
बीजिंग, 30 सितंबर। चीन ने अफगानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार को तीन करोड़ दस लाख डॉलर की मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी है जिसमें कंबलों और जैकेट जैसी आपातकालीन आपूर्ति शामिल है।
सरकार संचालित समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार चीन द्वारा भेजी गई मदद बुधवार रात काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।
अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू और अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री खलील उर रहमान हक्कानी ने हवाई अड्डे पर मदद मिलने संबंधी समारोह में शिरकत की।
वांग ने कहा कि अनेक कठिनाइयों के बावजूद चीन कम समय में अफगानिस्तान के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता जुटाने में सफल रहा है जिसमें जैकेट, कंबल और सर्दियों में काम आने वाली अन्य चीजें शामिल हैं जिनकी अफगान लोगों को तत्काल जरूरत है।
हक्कानी ने मदद उपलब्ध कराने के लिए चीन का धन्यवाद व्यक्त किया और उसे अच्छा मित्र एवं अच्छा पड़ोसी बताया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…