एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या

बहू बार-बार परिवार के खिलाफ पुलिस में देती थी शिकायत

सोनीपत/हरियाणा। सोनीपत की न्यू महावीर कॉलोनी में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पीड़ित परिवार के सदस्य अनिल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि दिनेश के बेटे अंकित की शादी दिल्ली के नजफगढ़ में डोली नामक युवती से हुई थी।डोली तथा उसके परिवार के सदस्य आए दिन कोई न कोई आरोप लगाकर दिनेश व उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे रहे थे।कई बार दोनों परिवारों के बीच पंचायती समझौता भी हुआ लेकिन बहू के

परिवार वालों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा। इस प्रताड़ना से तंग आकर घर के मुखिया दिनेश, उसकी पत्नी बृजेश तथा बेटे अंकित ने गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे घर में रखी सल्फास की गोलियां निगल लिया। आस पड़ोस के लोग व परिजन तीनों को गंभीर हालत में सोनीपत के अस्पताल में लेकर गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद गुस्साए

लोगों ने एकजुटता से पीड़ित परिवार का साथ दिया और अंकित की पत्नी तथा अन्य मायके वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जांच अधिकारी चांद सिंह ने बतया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस की दो टीमों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट