तमंचा दिखाकर डीजे संचालक के पेटीएम से ट्रांसफर कर लिए 20 हजार

तमंचा दिखाकर डीजे संचालक के पेटीएम से ट्रांसफर कर लिए 20 हजार

गाजियाबाद, 30 सितंबर। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर डीजे संचालक के पेटीएम से बीस हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुलंदशहर के ग्राम जिरौली अनूप शहर में रहने वाले अजय चौधरी ने

बताया कि मंगलवार रात दिल्ली रोहिणी से नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर उतरे थे। वहां से वह लालकुआं के लिए ई रिक्शा में बैठे। उस समय ई रिक्शा में पहले से दो लोग बैठे थे। उन्हें लालकुआं से घर के लिए बस पकड़नी थी। बताया कि जैसे ही रिक्शा

नया बस अड्डे से आगे कब्रिस्तान के सामने पहुंची पास में बैठे बदमाशों ने तमंचा निकालकर सटा दिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने सबसे पहले उनका मोबाइल फोन छीन लिया। फिर पेटीएम का पासवर्ड पूछा। पासवर्ड न बताने और लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बुरी तरह से मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने उनके

पेटीएम खाते से 20 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने ई रिक्शा वाले साथी के साथ उसे धक्का देकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अजय चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट