जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन में हैं आय के स्रोत – अमित तोमर…
दमखोदा (बरेली)। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा प्रायोजित एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा विकास खंड दमखोदा के सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का आज समापन हुआ जिसका शुभारंभ प्रधान तिलविन्दर कौर ने ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर एनआईआरडी के राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने प्रशिक्षण देते हुए आय के स्रोत पर चर्चा की और कहां कि आज हमारे आसपास जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन के द्वारा आय के कौन-कौन से स्रोत हो सकते हैं जिससे कि पंचायत की आय में बढ़ोतरी हो सके। श्री तोमर ने कहा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत को मिलने वाले विभिन्न पुरस्कारों को पाने के लिए सामूहिक सहभागिता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब सपना साकार होगा हमारा गांव सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा जिसमें प्रधान की अहम भूमिका को उदाहरण देकर भी समझाया तथा सतत विकास लक्ष्य वर्ष 2030 तक 17 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने का संदेश दिया और कहा कि कोई पीछे ना छूटे। मॉडल पंचायत पर फिल्म दिखाकर प्रधानों को समूह चर्चा के माध्यम से जागरूक किया। ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठक एवं समितियों की जानकारी चर्चा एवं फिल्म आदि के द्वारा दी। प्रशिक्षक धनंजय तथा मुकेश ने विभिन्न विषयों की जानकारी दी। प्रशिक्षकों द्वारा समूह चर्चा, खेल एवं फिल्म के माध्यम से विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के पांच चरण, स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम में पंचायत की भागीदारी, केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग की जानकारी के साथ-साथ पंचायत पुरस्कारों, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम स्वराज की जानकारी खेल और फिल्म दिखा कर दी गई। प्रशिक्षण मे एडीओ पंचायत मुकेश रस्तोगी ने प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए मास्टर प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नसरीन, कुसुमा देवी, चंद्र कली, अनीता पटेल, मीना कुमारी, शाजिया
सहित ग्राम प्रधानों ने प्रशिक्षण लिया और प्रशिक्षकों से प्रमाण पत्र प्राप्त किए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि विकास खंड दमखोदा का द्वितीय बैच 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से साय 5 बजे तक विकास खंड सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…