टोल गेट बनाए जाने का केएमएसएस ने किया विरोध
गोलाघाट (असम), 30 सितंबर। गोलाघाट जिला के रंगाजान में टोलगेट खोले जाने के विरोध में कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) और उसकी छात्र इकाई छात्र मुक्ति संग्राम समिति ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।
गुरुवार को केएमएसएस और छात्र मुक्ति संग्राम समिति की रंगाजान आंचलिक समिति के सौजन्य से प्रदर्शनकारियों ने एक मानव श्रृंखला बनाकर गोलाघाट जिला के रंगाजान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर टोलगेट के निर्माण कार्य किये जाने
का विरोध किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि इस टोलगेट का निर्माण शीघ्र बंद नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में और भी जोरदार तरीके से लोकतांत्रिक आंदोलन किए जाएंगे।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट