पुडुचेरी में कोविड-19 के 59 नए मामले
पुडुचेरी, 30 सितंबर। पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 59 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,26,367 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में 28 नए मामले, करईकल में 24, माहे में पांच और यमन में दो नए मामले आए। बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,840 पर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 57 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 1,23,697 हो गयी है। प्रदेश में अभी कोविड-19 के 830 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.46 प्रतिशत और 97.89 प्रतिशत है। अभी तक पुडुचेरी में कोविड-19 रोधी टीकों की 10,03,013 खुराक दी जा चुकी हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट