पुणे, ग्वालियर व झांसी से मथुरा पहुंची साइकिल रैलियां, राजघाट दिल्ली के लिए हुई रवाना…
आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में निकाली जा रही हैं साइकिल रैलियां…
मथुरा। भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों से गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अन्य सभी सुरक्षा बलों के माध्यम से साईकिल रैली आयोजित की गईं। इसके अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों से शुरू हुई साईकिल रैलियाँ 02 अक्तूबर गाँधी जयंती के दिन राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के समाधि स्थल राजघाट पर पहुँचेंगी। इसी क्रम में पुणे, झाँसी व ग्वालियर से चली साईकिल रैलियाँ मंगलवार के दिन सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा पहुंची। जहाँ आईओसी मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशीष कुमार माइती, सीआईएसएफ यूनिट आईओसी के असिस्टेंट कमाण्डेंट हरेन्द्र कुमार अन्य अधिकारी गण और डीपीएस व केन्द्रीय विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने साइकिल रैली का अगुवाई कर भव्य स्वागत किया। बुधवार की सुबह सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के प्रांगण में साईकिल रैली को यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में साइकिल रैली को संबोधन के उपरांत हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया।
मुख्य अतिथि श्रीकांत शर्मा द्वारा संबोधन के दौरान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों के द्वारा देश की सुरक्षा के सन्दर्भ में निष्पादित किये जा रहे कर्तव्यों व उनके द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की गई साईकिल रैली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गोवर्धन विधानसभा के भाजपा विधायक ठाकुर कारिन्दा, प्रशांत नागर (आई.ए.एस.) एसडीएम सदर, मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशीष कुमार माइति, जी.एल. श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा, मनोज कुमार पाठक मुख्य अभियंता (विद्युत) मथुरा व अन्य अधिकारीगण एवं डीपीएस व केन्द्रीय विद्यालय मथुरा के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी मुख्य रूप से मौजूद रहे । इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया एवं सभी अतिथियों का सीआईएसएफ यूनिट आईओसी के असिस्टेंट कमांडेंट हरेन्द्र कुमार सहायक एवं आशीष कुमार माइति, कार्यकारी निदेशक मथुरा रिफाइनरी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…