सामाजिक सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है: गहलोत
जयपुर, 30 सितंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और चिकित्सा एवं शिक्षा ऐसे क्षेत्र हैं जहां हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से
अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए। गहलोत ने राजस्थान में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ सहित अन्य
पहलों का जिक्र करते हुए कहा, ”अब समय आ गया है कि हमें सामाजिक सुरक्षा को और आगे बढ़ाना चाहिए, क्योंकि चिकित्सा एवं शिक्षा दोनों ऐसे क्षेत्र हैं जहां हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने
की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। गहलोत ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले 10 साल में जो माहौल बना है, उसी का परिणाम है कि आज राज्य में चार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करना संभव है। उन्होंने बताया कि राजस्थान ऐसा राज्य बनेगा, जहां 33 जिलों में 30 मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं। इनमें से 15 अस्पतालों का संचालन शुरू हो गया है जबकि 15
मेडिकल कॉलेज 2023 तक चालू हो जाएंगे। इनमें से चार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को किया। गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य के अति पिछड़े तीन जिलों जालोर, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में भी मेडिकल कॉलेज मंजूर करने का आग्रह किया। गहलोत ने कहा कि इससे राजस्थान के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने का इतिहास
बनेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार से हर संभव कोशिश की और केंद्र सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया। उन्होंने कहा कि इसी कारण राज्य मृत्यु दर को कम रखने और मरीजों के स्वस्थ होने की दर को ऊंचा रखने में सफल रहा। गहलोत ने कहा कि आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 120 संयंत्र
लगाए गए और चिकित्सकीय आक्सीजन उत्पादन की क्षमता को 250 टन से बढाकर 1,000 टन कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बृहस्पतिवार को राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इसके अलावा मोदी ने पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर का
उद्घाटन किया। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य मंत्री और जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट