महाराष्ट्र : रायगढ की लोक अदालत ने किया 34,562 मामलों का निस्तारण
अलीबाग, 29 सितंबर। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लोक अदालत ने सौहार्द्रपूर्ण तरीके से 34,562 मामलों का निस्तारण किया एवं 25 करोड़ रूपये से अधिक के मुआवजे मंजूर किये। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत की कार्यवाही जिले में 39 स्थानों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से की गयी। उन्होंने बताया कि कम से कम 72 दुर्घटना दावे निपटाये गये तथा इन मामलों में 4.41 कराड़ रूपये मुआवजा देने के निर्देश दिये गये।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जमीन अधिग्रहण के 52 मामलों का निपटान किया गया तथा भूस्वामियों को 21.27 लाख मुआवजे देने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि लोक अदालत ने ग्राम पंचायत एवं नगर निगम के कराधान के 7950 मामलों
की भी सुनवाई की और स्थानीय शासन निकायों को 2.76 करोड़ रूपये मिले। यह बताया गया है कि रायगढ़ जिला लोक अदालतों में मामलों की सुनवाई एवं निस्तारण में महाराष्ट्र में पहले स्थान पर आया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट