राजस्थान : आवारा पशु से टकराने के बाद मोटरसाइकिल चालक की मौत
कोटा (राजस्थान), 29 सितंबर। राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार को एक मोटरसाइकिल सड़क पर घूम रही गाय से टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, गेंडोली शहर के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत 55 वर्षीय आयुर्वेदिक चिकित्सक रघुनंदन मोदी सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने कार्य स्थल की ओर जा रहे थे कि तभी यह हादसा हुआ।
गेंडोली पुलिस थाना के प्रभारी बुधराम के मुताबिक, मोटरसाइकिल के गाय से टकराने के बाद रघुनंदन सिर के बल जमीन पर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के संबंध में अब तक मामला नहीं दर्ज किया गया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट