अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 49 नए मामले, एक की मौत
ईटानगर, 29 सितंबर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 49 नए मामले दर्ज किये गये। इस दौरान इस महामारी को 29 लोगों ने मात दी और एक मरीज ने जान गंवाई। राज्य में अब तक इस महामारी से 54,444 लोग संक्रमित हुए
हैं। राज्य में दर्ज किये गये नए मामलों में से 12 मामले लोहित जिला तथा आठ मामले लोअर दिबांग घाटी में दर्ज किये गये। वहीं लोअर सुबनसिरी, नामसाई तथा तिरप में पांच-पांच मामले तथा ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स में चार मामले दर्ज किये गये। नए मामलों में से 24 लोगों में इस महामारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जबकि 25 लोगों में इसके लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। राज्य
में अब तक 53,831 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। वहीं इस समय में राज्य में इसके 338 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 291 होम क्वारंटीन में हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,686 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी गयी। राज्य में अब तक 11.64 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट