ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्पेशल स्टाफ टीम ने एक जहरखुरानी गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम देते थे. डीसीपी आउटर परमिंदर सिंह के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मदनलाल और रवि के रूप में हुई है. यह उत्तर प्रदेश के कासगंज और बदायूं जिला के रहने वाले हैं. आरोपी के पास से एक ऑटो भी बरामद किया है, जिस पर यह लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी से पश्चिम विहार ईस्ट, मोरिश नगर के मामलों का पता चला है. फिलहाल आगे की पूछताछ की जा रही है.

डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजमेर सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर प्रदीप, एएसआई राजकुमार, रामकिशन, जसवंत, भारत भूषण की टीम ने उसके बारे में पता लगाया. पुलिस को पता चला कि दो तीन लोगों का यह गैंग है. ये गैंग ऑटो रिक्शा लेकर चलता है और लोगों को लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाकर पैसेंजर को लूट लेता है. इसके लिए पहले से ही पीछे एक शख्स सवारी बनकर बैठा रहता था. उसके बाद सवारी को बिठाने के बाद बातों में फंसाकर कभी कोल्ड ड्रिंक और कभी जूस ऑफर करके सवारी को बदहवास कर देता था. उसके बाद लूटकर फरार हो जाता था.

पुलिस के मुताबिक, इन्होंने हाल में ही दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में कई वारदात को अंजाम दिया था. इसमें पीड़ित को पीरागढ़ी चौक से ऑटो पर बिठाने के बाद उसे तिमारपुर इलाके में छोड़ दिया था. पुलिस ने उस वारदात में सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पीरागढ़ी से होते हुए तिमारपुर तक पहुंची. इसके बाद एक ऑटो के बारे में पता चला और उसी ऑटो से पुलिस को क्लू मिला. इसके बाद पुलिस इन दोनों आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट