वल्लभनगर व धरियावद में उप चुनाव 30 अक्टूबर को
जयपुर, 28 सितंबर। प्रदेश की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर व धरियावद में उप चुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इन दोनों सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी। वल्लभनगर सीट कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत व धरियावद सीट भारतीय जनता पार्टी के गौतम लाल मीणा के निधन के कारण रिक्त हुई थी। इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को तीन लोकसभा तथा 30 विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा की है उसमें राजस्थान की ये दो सीटें भी शामिल हैं। आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार एक से आठ अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। दस को नामांकन पत्रों की छंटनी और तेरह अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीस अक्टूबर को मतदान तथा दो नवम्बर को वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किये जायेंगे।
वल्लभनगर में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। यहां कांग्रेस -भाजपा के अलावा जनता सेना से रणधीरसिंह भींडर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। कांग्रेस में दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत दावेदार है। प्रीति की दावेदारी का उनके जेठ देवेंद्र शक्तावत विरोध कर रहे हैं। धरियावद में कांग्रेस-भाजपा के बीच ही मुकाबले की संभावना है, हालांकि यहां भी जिस तरह से दावेदारी पर दोनों ही दलों में नेता अड़े हुए हैं उसे देखते हुए यहां भी त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता। धरियावद में भाजपा दिवंगत विधायक गौतम मीणा के परिवार से टिकट देने पर विचार कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि किसी भी विधायक-सांसद के निधन या इस्तीफे की वजह से खाली हुई सीट पर छह महीने में उपचुनाव करवाना अनिवार्य होता है। वल्लभनगर सीट पर जून अंत तक चुनाव होने जरूरी थे, लेकिन कोरोना का हवाला देकर चुनाव आयोग ने विशेष छूट दी। हालांकि इससे पहले तीन सीटों पर अप्रैल में ही उपचुनाव करवाए थे, लेकिन चुनाव आयोग ने वल्ल्भनगर सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की। बाद में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया और इस सीट पर उपचुनाव टल गए। इस बीच मई में धरियावद से बीजेपी विधायक गौतमलाल मीणा का निधन हो गया।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट