एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली

जयपुर, 28 सितंबर। रीट 2021 का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली और चेतावनी दी कि इस मामलों में अगर सरकार कड़ा कानून बनाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा बताया की सबसे बड़ी रीट परीक्षा का पेपर परीक्षा से डेढ़-दो घंटे

पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना सामने आई है सरकार से मांग की है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट, नकल जैसे मामलों में शामिल अपराधियों को सख्त सजा देने के लिए कड़ा कानून बनना चाहिए। इसी मांग को लेकर बेरोजगारों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया।अब राजस्थान का बेरोजगार युवा अपने हक की लड़ाई में चुप नहीं रहेगा। यदि सरकार जल्द इन घटनाओं को लेकर सख्त कानून नहीं बनाती है तो एबीवीपी बेरोजगारों के हित में प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगी।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट