टीकाकरण महाअभियान: 13 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
रतलाम, 28 सितंबर। मध्य प्रदेश में 18 वर्ष आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने के लिये गत दिवस से कोई न छूटे टीकाकरण महाअभियान-4 चलाया गया। प्रदेश में 11 हजार 472 टीकाकरण केन्द्रों पर 12 लाख 3 हजार 612
नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं अगर रतलाम जिले की बात करें तो यहां भी कोराना टीकाकरण महाअभियान व्यापक पैमाने पर चलाया गया। सोमवार को केन्द्रों पर 35034 टीके लगाए गए अभी तक जिले में 13 लाख 13 हजार लोगों का
टीकाकरण हुआ जिसमें 999814 प्रथम डोज तथा 314147 दूसरा डोज लगा है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश के हर व्यक्ति को वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान के लिए जिला, ब्लाक एवं ग्राम और वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों बनाई गई जो इस काम के लिए लगी हुई हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट