बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में उम्मीद संस्था और क्रिप्टो रिलीफ ने बांटा सूखा राशन

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में उम्मीद संस्था और क्रिप्टो रिलीफ ने बांटा सूखा राशन

मोतिहारी, 28 सितंबर। जिले के बंजारिया प्रखंड के अजगरी पंचायत में उम्मीद प्रोजेक्ट और क्रिप्टो रिलीफ ने मंगलवार को बाढ़ पीडित विधवाओं के बीच सूखा राशन और अन्य राहत सामग्री वितरण किया । राहत सामग्री में एक परिवार के 15 दिनों के भोजन का सामान जिसमे आटा-10 किलो, चावल-5 किलो, मिक्स दाल-2.5 किलो, दलिया-1 किलो, चीनी-1 किलो, नमक-1 किलो, चिउड़ा-1 किलो, चाय पत्ती-200 ग्राम, हल्दी पाउडर-200 ग्राम, लाल मिर्च पाउडर-200 ग्राम, धनिया पाउडर-200 ग्राम, क्यूमिन-100 ग्राम, बिस्किट-2 पैकेट, सैनिटरी नैपकिन-7 पीस शामिल है।

इस अवसर पर संस्था के बिहार काॅडिनेटर मोहम्मद रजी असगर ने बताया कि बंजरिया प्रखंड में लगातार चार बार बाढ़ आने से लोगों का जीवन संकटग्रस्त है। पानी उतरने के बावजूद लोगों की मुसीबत कम नहीं हुई है। ऐसे मे संस्था पीडित लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है।मौके पर उम्मीद प्रोजेक्ट, बिहार चैप्टर के ई. रुस्तम आलम, ई. मोहम्मद साकिब,अलीग,आफताब शैख, मोहम्मद आशिक, डॉक्टर शरीक नेहाल,डॉक्टर रुहूल अमीन, ई. माजिद अली, रहीमुल हक, अखिलेश कुमार सहित कई समाजसेवियो ने वितरण कार्य में सहयोग प्रदान किया।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट