पोर्टल पर निबंधन कराने वाले किसानों को ही अब मिलेगा यूरिया खाद
आरा, 28 सितंबर। भोजपुर जिले में खाद को लेकर किसानों के बीच मची अफरा तफरी,हो हंगामे और ईंट पत्थर और भगदड़ की घटनाओं को देखते हुए कृषि विभाग ने खाद को लेकर किसानों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।अब
भोजपुर जिले में कृषि विभाग से निबंधन कराने वाले किसानों को ही खाद मिलेंगे।कृषि विभाग ने खाद वितरण को लेकर नया निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब कृषि विभाग में रैयती और गैर रैयती किसानों के निबंधन के आधार पर ही खाद दिए जाएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी ने सम्बन्धित आदेश से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करा दिया है।इससे जुड़ी
अधिसूचना भी कृषि विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है।जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि जो किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन करा चुके हैं अब उन्हें ही खाद का लाभ मिलेगा और उन्हें ही खाद दिया जाएगा।वैसे महिला या पुरुष किसान जिनका कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन हो चुका है उन्हें 2 से 3 बोरा यूरिया खाद देने का निर्देश दिया गया है। जिले के कई प्रखण्डों में रात्रि में खाद दिए जाने की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी ने ऐसे दुकानदारों को
कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि किसी भी स्थिति में रात्रि में खाद का वितरण नही करें।रात्रि प्रहर खाद के वितरण में गड़बड़ी की अत्यधिक संभावना रहती है।यूरिया खाद की अधिक मांग को लेकर कहीं कहीं कुछ किसानों द्वारा अधिक मात्रा में यूरिया खाद का उठाव करने को लेकर भी कृषि विभाग सख्त हो गया है। घटना के संबध में बिस्कोमान गोदाम के प्रबन्धक राकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि गोदाम में 850 बोरा यूरिया खाद उपलब्ध था और वितरण के बाद शेष 415 बोरा खाद
का बोरा बचा हुआ था जिसका वितरण करना था कि इसी बीच किसानों ने ईंट पत्थर लेकर गोदाम पर हमला बोल दिया जिससे गोदाम के कर्मी भाग निकले और वितरण का कार्य ठप हो गया है। फिलहाल अब कृषि विभाग के नए निर्देशों के बाद नाबालिगों,गैर निबंधित किसानों को यूरिया खाद का वितरण नही हो सकेगा और अब सिर्फ कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसान ही गोदामों और दुकानों से यूरिया खाद का बोरा ले सकेंगे।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट