नरेंद्र गिरि की श्रद्धांजलि सभा में बड़े साधु-संतों ने बनाई दूरी

नरेंद्र गिरि की श्रद्धांजलि सभा में बड़े साधु-संतों ने बनाई दूरी

हरिद्वार, 28 सितंबर। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के शिष्य बलबीर गिरि के आदेश पर आज हरिद्वार के बिल्केश्वर मंदिर पर उनके शिष्यों द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें निरंजनी अखाड़े से जुड़े संतों ने श्री महंत नरेंद्र गिरि को पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। हालांकि, श्रद्धांजलि सभा में बड़े संत नहीं दिखाई दिए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और

निरंजनी अखाड़े के श्री महंत नरेंद्र गिरि की कुछ दिन पहले प्रयागराज में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद से संत समाज शोक में है। इस दौरान बलबीर गिरि के शिष्य दिगंबर पुरी ने कहा कि जिन हालातों में श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु हुई है, वह तो सीबीआई जांच का विषय है, लेकिन जिस तरह से श्री महंत नरेंद्र गिरि ने अपने लेटर में लिखा है कि उनके बाद उनका

उत्तराधिकारी बलबीर गिरि को बनाया जाए उसका पालन होना चाहिए। दिगंबर पुरी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि के बाद बलबीर गिरि ही बाघंबरी गद्दी का संचालन कर सकते हैं। वह उनके परम प्रिय शिष्य थे। उनका यह अधिकार भी है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को श्री महंत नरेंद्र गिरि की षोडसी है, जिसके बाद उनका उत्तराधिकारी चुना जाएगा। लगभग तय है कि बलबीर गिरि ही उनके उत्तराधिकारी बनेंगे। इसका निर्णय निरंजनी अखाड़े के पंचों द्वारा लिया जाएगा।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट