बाढ़ के पानी में डूबे पुल से गुजर रही बस बही, चार लोग लापता

महाराष्ट्र: बाढ़ के पानी में डूबे पुल से गुजर रही बस बही, चार लोग लापता

यवतमाल (महाराष्ट्र), 28 सितंबर। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में मंगलवार को सुबह बाढ़ के पानी में डूबे एक पुल से गुजर रही राज्य परिवहन निगम की एक बस बह गई। बस में सवार चार लोग अब भी लापता हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना उमरखेड़ तहसील में दहागांव पुल पर सुबह करीब आठ बजे हुई, जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस नागपुर से नांदेड़ जा रही थी।

उमरखेड़ के तहसीलदार अनांद देओलगांवकर ने बताया कि इलाके में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी दौरान बस पानी में डूबे पुल से गुजरते समय तेज बहाव में बह गई। बस में चालक और परिचालक के अलावा चार यात्री सवार थे। अधिकारी ने बताया कि दो यात्रियों को बचा लिया गया और अन्य चार लोगों की तलाश जारी है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट