रामेश्वर शर्मा ने ‘जोधा-अकबर’ मामले में विवादित बयान के बाद माफी मांगी

रामेश्वर शर्मा ने ‘जोधा-अकबर’ मामले में विवादित बयान के बाद माफी मांगी

भोपाल, 28 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा के ‘जोधा अकबर’ मामले में दिए विवादित बयान के बाद माफी मांग ली है।

भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री शर्मा ने यहां हाल ही में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि अकबर और जोधा के बीच ‘लव’ नहीं था। उनकी कोई पहले से मुलाकात भी नहीं थी। लेकिन तत्कालीन लोगों ने सत्ता के लिए ‘बेटी’ काे दाव पर लगा दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है।

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद श्री शर्मा बचाव की मुद्रा में आ गए। उन्होंने एक वीडियो जारी कहा कि उनकी भावना किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। वे पूरे ‘राजपूताना’ से काफी मांगते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों को समझ लेना चाहिए कि महान महाराणा प्रताप थे, न कि अकबर।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट