कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कर मनाए दुर्गा पूजा

कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कर मनाए दुर्गा पूजा

सुपौल (निर्मली), 27 सितंबर। भारत-नेपाल के सीमावर्ती सुपौल जिले के कुनौली थाना प्रांगण में सोमवार को विजय दशमी पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें चेहल्लुम, दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में लोगों ने बताया कि चेहल्लुम इस इलाके में नहीं मनाया जाता हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ जफरुदीन ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन कर दुर्गा पूजा मनाएं। और सरकारी भूमि पर इस बार दुर्गा पूजा नहीं मनाया जायेगा।कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है। इसलिए दशहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। डीजे पर भी पूर्व की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा। जहां-जहां दुर्गा पूजा इस बार मनाया जायेगा उसे लाइसेंस या लाइसेंस का रिन्यूवल करना अनिवार्य हैं

इसलिए समय से पहले लाइसेंस का नवनीकरण करा लें। प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट और विसर्जन स्थल से संबंधित आवेदन थाना को अनिवार्य रुप से उपलब्ध करावें।पूजा स्थल पर समिति के द्वारा नियुक्त कार्यकर्ताओं का एक सूची थाना को उपलब्ध करके दे नाम,पिता का नाम,मोबाइल नम्बर और फोटो के साथ दें जिसे आईडी कार्ड बना कर दिया जायेगा। पेट्रोलिंग के दौरान कार्यकर्ता की पहचान करने में कोई दिक्कत ना हो। दुर्गा पूजा में छोटी-छोटी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करे। विसर्जन के दौरान भीड़ कदापि नहीं हो। पर्व में अगर पंडाल निर्माण करें तो पंडाल में उस कपड़े का प्रयोग करें जो कम ज्वलनशील हो। भव्य पंडाल निर्माण करने पर सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाए। पंडाल में अस्थायी रूप से बिजली का कनेक्शन लेना अनिवार्य

समझे। बीडीओ ने कहा कि जो लोग पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं वो पंडाल में नहीं बैठें।और पूजा स्थल के इर्द-गिर्द पोस्टर, बैनर किसी भी उमीदवार का नहीं रहना चाहिए। कोई भी उमीदवार दुर्गा पूजा की आड़ में मतदाताओं को नहीं लुभाएंगे।इस प्रकार का अगर शिकायत मिली तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।बीडीओ ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए मेला इस बार मेला कहीं भी नहीं लगेगा। पूजा स्थल के सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है और कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कर पूजा करें।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक पूजा पंडाल में कार्यकर्ताओं का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर उपलब्ध कर थाना में समर्पित करें ताकि उसे परिचय पत्र दिया जायेगा।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट