खूंटी में भारत बंद का आंशिक असर, वाहनों का परिचालन प्रभावित
खूंटी, 27 सितंबर। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में झामुमो, कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों द्वारा सोमवार को आहूत भारत बंद का खूंटी में आंशिक असर रहा।
दुकानदारों, परिवहन और पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सड़कों पर सिर्फ बाहर से आनेवाले माल वाहक वाहनों का ही परिचालन हुआ। बंद को भाकपा माओवादी का भी समर्थन प्राप्त है। ग्रामीण इलाकों में बंद का कोई प्रभाव नहीं देखा गया। सुबह से बंद अधिकांश दुकानें भी दोपहर के बाद खुल गयी।
बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी, पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा, कांग्रेस के जिला सचिव सयूम अंसारी, विल्सन टोपनो सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह बंद को सफल बनाने निकले। तोरपा में झामुमो के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के नेतृत्व में संजय यादव, उदय शंकर चौधरी सहित कई कार्यकर्ता भी बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे। बंद के कारण बाहर से आने वाले बड़े वाहनों का ही परिचालन हुआ।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट