मंत्री का फर्जी हस्ताक्षर कर परमहंस कंपनी का बनाया शेयर होल्डर, मुकदमा…
नोएडा, 27 सितंबर। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर परमहंस कंपनी में शेयर होल्डर बनाने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में मंत्री ने थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-39 में रहने वाले सिद्धार्थ नाथ सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि कुछ दिन पहले वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल यादव की तरफ से उन्हें एक ई-मेल प्राप्त हुआ। उसमें उन्हें जानकारी मिली कि परमहंस टेक्नोलॉजीस कंपनी जिसका रजिस्टर्ड पता जोरबाग दिल्ली है, इस कंपनी में वह शेयर होल्डर हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के संचालक हरिमोहन शर्राफ है, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक है। इसके बाद उन्होंने कंपनी के बारे में सीए के माध्यम से पता किया तो खुलासा हुआ कि उनका फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें शेयर होल्डर बनाया गया है। कंपनी के रजिस्ट्रेशन व शेयर होल्डिंग के संबंध में दस्तावेज व बैंक लेनदेन से इस फर्जीवाड़े का पता चला। मंत्री ने आशंका जताई है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर उन्हंे कंपनी का शेयर होल्डर दिखा कर धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…