पानी की दरें बढ़ाने का विरोध

पानी की दरें बढ़ाने का विरोध

ऋषिकेश, 27 सितंबर। उत्तराखंड जन विकास मंच ने पानी की दरें बढ़ाने का विरोध किया है। मंच ने सोमवार को जन जागरुकता रैली निकाल पानी की दरें घटाने की मांग की। रैली का नेतृत्व मंच के संयोजक आशुतोष शर्मा ने किया। यह रैली अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर गांधी स्तंभ त्रिवेणी घाट पहुंची। आम जनता के साथ व्यापारियों ने भी रैली को समर्थन दिया।

 

आशुतोष शर्मा ने कहा कि पानी के बिल अचानक 15 प्रतिशत बढ़कर आ रहे हैं। मंच आगामी आंदोलन की रणनीति बना रहा है। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कोविडकाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बिजली और पानी के बिलों पर विलंब शुल्क माफ करने की घोषणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि जल संस्थान जीओ जारी न होने का हवाला देते हुए उपभोक्ताओं से पूरा बिल वसूल रहा है।

 

इस अवसर पर नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष माधव अग्रवाल नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, जतिन जाटव, राजेश व्यास, विपिन शर्मा, कनक धने, सुभाष शर्मा,विपिन पंत, नगर निगम पार्षद राजेंद्र पाल,पूजन अग्रवाल सत्यवीर पाल, प्रवीण सिंह, बेचन गुप्ता,अंशुल पाल, चेतन चौहान,विजय जुगरान,अरुण कुमार, कुंवर सिंह,मनीष मौर्य, आकाश पांडे, रोहित राम आदि उपस्थित रहे।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट