नलबाड़ी में भारत बंद का मिलाजुला असर

नलबाड़ी में भारत बंद का मिलाजुला असर

नलबाड़ी (असम), 27 सितंबर। ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के बुलाए गए भारत बंद का असर नलबाड़ी जिला शहर में सोमवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। भारत बंद के मद्देनजर यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है। असम राज्य परिवहन निगम की बसों को छोड़कर बाकी यात्री वाहनों का आवागमन बंद रहा। इसी तरह दुकानें भी बंद हैं।

 

गौरतलब है कि श्रमिक संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने आज तीन किसान कानूनों को निरस्त करने के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण की प्रक्रिया को बंद करने, बिजली संशोधन विधेयक रद्द करने, कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट