अमेरिका में क्रिकेट लाने वालों के नाम ह्यूस्टन में स्टेडियम…

अमेरिका में क्रिकेट लाने वालों के नाम ह्यूस्टन में स्टेडियम…

ह्यूस्टन, 27 सितंबर । अमेरिका के टैक्सास में स्थित गैर लाभार्थ संगठन इंडिया हाउस ह्यूस्टन ने अपने विशाल स्टेडियम का नाम डॉक्टर दुर्गा और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा है जिन्होंने भारतीय अमेरिकियों के खेल और सांस्कृतिक आयोजनों के लिये इसकी स्थापना में अहम भूमिका निभाई।

डॉक्टर दुर्गा अग्रवाल पिपिंग टेक्नॉलॉजी एंड प्रोडक्ट्स के संस्थापक और सीईओ हैं। वह इंडिया हाउस के संस्थापक सदस्य और मौजूदा न्यासी भी हैं।

अमेरिका में क्रिकेट लाने में उनका बड़ा योगदान है। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए पिछले सप्ताह सौ से अधिक भारतीय अमेरिकियों की मौजूदगी में एक फलक का उद्घाटन किया गया।

इंडिया हाउस में मुफ्त कोरोना जांच, स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन वितरण, कानूनी सहायता, मुफ्त योग, भाषा, कला, फुटबॉल और क्रिकेट कक्षायें आयोजित की जाती हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…