बेटी दिवस के कार्यक्रम मे रुद्र शक्ति सेना की नारी शक्ति वाराणसी अध्यक्षा मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुई…
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी के मड़ाँव क्रॉसिंग भुलनपुर पी, ए, सी मे गरीब बच्चों के लिए चलाए जा रहे महात्मा गांधी काशी विधापीठ व बी, एच, यू, के छात्रों द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग व नारी कल्याण स्वावलंबी प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से बेटी दिवस पर 26 सितम्बर 2021 दिन रविवार को होनेवाले कार्यक्रम मे रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संस्था की नारी शक्ति जिला वाराणसी अध्यक्षा श्रीमती सोनी हिन्दू जी को मुख्य अतिथि के रूप मे महात्मा गांधी काशी विधापीठ व बी, एच, यू, के छात्रों द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग के द्वारा आमंत्रित किया गया,साथ ही जिसमें कई जिला वाराणसी के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है, जिसमें रोटी बैंक की संचालिका पूनम सिंह ,वाराणसी डीएलडब्लू रोहनिया थाना की महिला प्रभारी श्रीमती अर्चना गोस्वामी, विद्यापीठ की महिला प्रोफेसर श्रीमती दमयंती कुशवाहा, समाज सेविका श्रीमती रीमा मौर्य इत्यादि उपस्थित रही जिसमें की बेटी दिवस के अवसर पर बेटी दिवस का कार्यक्रम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व बीएचयू के छात्रों द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग व नारी कल्याण स्वावलंबी प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला सशक्तिकरण के लिए आज यह बेटी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया है जिसमें रुद्र शक्ति सेना की नारी शक्ति जिला वाराणसी अध्यक्षा श्रीमती सोनी हिंदू ने गरीब बच्चों के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क कोचिंग को अपने संस्था के द्वारा एक सीलिंग फेन वितरण की, साथ ही नारी शक्ति जिला वाराणसी अध्यक्षा सोनी हिन्दू जी ने आए सैकड़ों महिलाओ को जागरूक करते हुए महिला सशक्तिकरण की जानकारियां से अवगत कराया गया एवं समस्त महिलाओ को आए दिन हो रहे महिलाओ के ऊपर अत्याचार को रोकने हेतु भी लोगों को जागरूक करने के लिए का कार्य करेगी करने के लिए भी जागरूक की साथ ही महात्मा गांधी काशी विधापीठ व बी, एच, यू, के छात्रो के द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर की संचालक सिकंदर मौर्य, राष्ट्रीय सचिव सुप्रा तिवारी छात्रा बी, एच, यू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार केराकतपुर लोहता प्रदेश अध्यक्ष त्रंबकेश्वर तिवारी लहरतारा बौलिया दुर्गा मंदिर आदि लोग कार्यक्रम सहयोगी बने।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…