‘सैम’ चौथी श्रेणी के तूफान में तब्दील

‘सैम’ चौथी श्रेणी के तूफान में तब्दील

मियामी। अटलांटिक महासागर में ‘सैम’ तूफान शनिवार को चौथी श्रेणी के तूफान में तब्दील हो गया। यह जमीन से अभी काफी दूर है।

तूफान के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है। यह शनिवार रात को कैरिबियाई सागर में उत्तरी लीवार्ड द्वीप से करीब 1,595 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।

मियामी में अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि सैम के कारण 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सैम रविवार सुबह तक मजबूत हो सकता है और उसके प्रभाव से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तूफान से अगले हफ्ते की शुरुआत में लेसर एंटिलिस के तट पर खतरनाक लहरें उठ सकती हैं। इस बीच, उपोष्णीय तूफान टेरेसा शनिवार को कमजोर पड़ गया।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट