सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल
नगांव (असम)। नगांव जिला के सामागुड़ी के आमबागान तीनिमूनी में हुई एक सड़क दुर्घटना में कार में सवार चार व्यक्ति और एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात एक साइकिल चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से साइकिल चालक समेत कार में सवार कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली करवाया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट