UP के PCS अफसरों ने मारी बाजी…
11 SDM को UPSC परीक्षा में मिली कामयाबी…
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी किए।परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं।बिहार के शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं मध्यप्रदेश की जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया।परिणाम में उत्तर प्रदेश के पीसीएस अफसरों ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश के 11 एसडीएम को UPSC परीक्षा में कामयाबी मिली है।
PCS डॉक्टर बुशरा बानो को मिली 234 रैंक। जामिया की पूर्व छात्रा हैं। वो PCS 2017 बैच की उपजिलाधिकारी हैं।फिलहाल डॉक्टर बानो SDM टूंडला फिरोजाबाद में तैनात हैं,उन्हे ताजा नतीजों के बाद IRS IT मिलना लगभग तय है।
PCS अपूर्वा भरत को मिली है 363वीं रैकPCS 2018 बैच की उपजिलाधिकारी हैं अपूर्वा भरत।
PCS आदित्य सिंह को मिला है 92वीं रैंक. PCS 2018 बैच के उपजिलाधिकारी है आदित्य सिंह।
PCS प्रखर कुमार सिंह को मिली है 29वीं रैक, रैंक के मद्देनजर अब उन्हें IAS मिलना फ़ाइनल है। PCS प्रखर 2020 बैच के उपजिलाधिकारी हैं।
PCS शिवाकाशी को मिल है 64वीं रैक. शिवाकाशी 2020 बैच की उपजिलाधिकारी हैं।
PCS विशाल श्रीवास्तव 2019 बैच टॉपर 591वीं रैंक
PCS अभिषेक कुमार सिंह 2019 बैच को 240 रैंक मिली
PCS विपिन द्विवेदी 2019 बैच को 557वीं रैंक मिली है
PCS रजत कुमार पाल बैच 2020 को 394 रैंक
PCS प्रिया यादव बैच 2010 को 276 रैक मिली
UP कैडर 2019 बैच के IPS अफ़सर है शाश्वत त्रिपुरारी को मिली मिली 19वीं रैक,IAS का पद मिलना तय है, उन्हें IPS रैंक में प्रथम स्थान देश मे मिला था और फिलहाल उनकी हैदराबाद में पुलिस ट्रेनिंग चल रही है।
सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं,इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…