अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दी गई सख्त हिदायत के बाद…

अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दी गई सख्त हिदायत के बाद…

प्रशासन भी हरकत में, 17 अपराधी जिला बदर…

भोपाल, 24 सितंबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दी गई सख्त हिदायत के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। राजधानी के 17 अपराधियों केा जिला बदर किया गया है।

भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों को भोपाल जिला एवं इसके समीपवर्ती जिलों की सीमाओं से निष्कासित करने और थाना हाजिरी के आदेश जारी किए हैं।

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने और आम जनता की सुरक्षा के ²ष्टिगत कलेक्टर लवानिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए आदतन अपराधी अनूप सिंह ठाकुर, खुमान सिंह रजक, प्रवीण सोनाने,आमिर, अनिल मालवीय, नित्तूराज को छह-छह माह और अभिषेक उर्फ, नीलेश पाल, विशाल नरवाडे,पवन खटीक दानिश बेग, आमिर, छोटू, गोविन्द शर्मा, राहुल याल्मिक उर्फ, अनीस खान, बुसरान को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर किया है।

इसी प्रकार फराज अली, विक्की, राम गोपाल चैकसे, कमल अहिरवार, पर्वत अहिरवार, जावेद, नफीस, हरिनारायण, गजराज अहिरवार, माधो सिंह, ततवीर, प्रकाश मण्डल, मनीराम अहिरवार, कासिम, इरशाद अली को छ: माह और प्रकाश बंजारा को तीन माह के लिए थाना हाजरी के आदेश जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए हैं।

इन सभी अपराधियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। अपराधियों के विरूद्ध पारित निष्कासन आदेश में जिला भोपाल और उससे लगे अन्य जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ तथा होशंगाबाद की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक भोपाल के प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है।

इन अपराधियों पर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, तोड़फोड़, चाकूबाजी, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलवाने, नकबजनी, अवैध शस्त्र रखने जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…