सरकार दूसरी पीढ़ी के सुधार वाले कदम उठा रही, अर्थव्यवस्था दहाई अंक की ओर बढ़ रही: भाजपा

सरकार दूसरी पीढ़ी के सुधार वाले कदम उठा रही, अर्थव्यवस्था दहाई अंक की ओर बढ़ रही: भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोविड-19 के बाद ‘‘समस्याओं से बाहर’’ निकल चुकी है और वह दहाई अंक के साथ ही सतत उच्च विकास दर की ओर बढ़ रही है। भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि सभी प्रमुख आर्थिक सूचकांक संकेत करते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था जितनी तेजी से नीचे गिरी थी, उतनी तेजी से अब ऊपर भी उठ

रही है और अब वह कोविड-19 के पहले वाली स्थिति में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि एक अग्रणी परामर्शदात्री कंपनी के अनुसार भारत अमेरिका को पीछे छोड़ विश्व में दूसरा सबसे अधिक मांग वाला विनिर्माण गंतव्य बन गया है। ग्रामीण भारत के कृषक परिवारों की स्थिति मूल्यांकन संबंधी 2019 के सर्वे का हवाला देते हुए अग्रवाल ने कहा कि किसानों की आय में 59 प्रतिशत वृद्धि हुई है जो प्रति परिवार 2012-13 में 6,426 रुपये प्रति महीने से बढ़कर 10,218 रुपये प्रति महीने हो गया है।

विकास को गति देने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों का उल्लेख करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था परेशानियों से बाहर आ चुकी है और दहाई अंक की ओर बढ़ रही है। अर्थव्यवस्था में सतत वृद्धि देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आबादी के कुछ वर्ग में की दिक्कतों से सरकार और भाजपा वाकिफ है ओर उनकी कठिनाई को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट