बड़े वैश्विक फैसलों में घटी है भारत की हिस्सेदारी: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी है, लेकिन यह भी कहा है कि वह विदेश नीति को सिर्फ फोटो खींचने के अवसर के रूप में देखते हैं जिसके कारण वैश्विक फैसलों में भारत की भागीदारी घटी है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत में गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा की विदेश नीति गले लगना नहीं होता है और ना यह फोटो खिंचवाने का अवसर होता है बल्कि इसमें देश के नागरिकों के हितों को सर्वोपरि रखना महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में अफगानिस्तान, रूस, अमेरिका या अन्य किसी भी स्तर पर जो बड़े फैसले लिए जा रहे है उनमें हमारे हितों की बात नहीं होती है और इससे साबित होता है कि बड़े वैश्विक फैसलों में भारत की हिस्सेदारी घटी है।
प्रवक्ता ने कहा के श्री मोदी ने विदेश नीति को सिर्फ एक कैमरा अपॉर्चुनिटी बना के छोड़ दिया है। वह विदेश जाते हैं तो उन्हें देश के हितों को महत्व देना चाहिए। देश के नागरिकों के हितों को सर्वोपरि रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले विश्व में जो भी बड़े फैसले होते थे भारत के बगैर कोई निर्णय लिया नहीं लिया जाता था लेकिन आज दुनिया के बड़े फैसलों में भारत को हिस्सेदार नहीं बनाया जा रहा है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट