तेजस ने भारती एयरटेल से ऑप्टिकल नेटवर्क विस्तार का ठेका हासिल किया…

तेजस ने भारती एयरटेल से ऑप्टिकल नेटवर्क विस्तार का ठेका हासिल किया…

नई दिल्ली, 23 सितंबर । घरेलू दूरसंचार गियर विनिर्माता तेजस नेटवर्क ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारती एयरटेल ने उसे प्रमुख महानगरीय बाजारों में ऑप्टिकल नेटवर्क क्षमता बढ़ाने के लिए चुना है। इस सौदे के तहत एयरटेल के ऑप्टिकल नेटवर्क के विस्तार के लिए तेज अपने ऑप्टिकल ट्रांसमिशन उत्पादों की आपूर्ति, स्थापना और अन्य सहायता देगी। एयरटेल 5जी के लिए अपनी तैयारी के तहत मेट्रो नेटवर्क क्षमता का विस्तार करने और बढ़ी हुई बैंडविड्थ खपत को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश कर रही है। टाटा समूह ने हाल ही में 1,890 करोड़ रुपये में तेजस में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल की है। तेजस नेटवर्क के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय नायक ने कहा, ‘‘हमें एयरटेल के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करते हुए खुशी हो रही है… इस नए अनुबंध के तहत हम एयरटेल की मेट्रो नेटवर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने मल्टी टेराबिट टीजे1600 डीडब्ल्यूडीएम/ ओटीएन उत्पाद उपलब्ध कराएंगे।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…