मां की हत्या का आरोपित दो साल बाद गिरफ्तार

मां की हत्या का आरोपित दो साल बाद गिरफ्तार

मुंबई। नालासोपारा इलाके में मां की हत्या कर उसका बेटा फरार हो गया था। आरोपित बेटे को नालासोपारा पुलिस ने दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। जानकारी के मुताबिक नालासोपारा पश्चिम स्थित पाटणकर पार्क के इम्पीरियल बिल्डिंग में दो वर्ष पहले 29 जनवरी को आरोपित जन्मेश नरेंद्र पवार ने पिता से मार्केटिंग के पैसे

के मामले में खटपट होने पर घर में सो रहे पिता नरेंद्र रामचंद्र पवार ( 53) और मां नम्रता नरेंद्र पवार (50) के सिर पर लोहे के हथौड़े, चाकू और पेचकश से वार कर दिया। हमले में नम्रता पवार की मौत हो गई और नरेंद्र पवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपित की तलाश कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया। नालासोपारा पुलिस ने विभिन्न तरीकों से आरोपित का पता लगाया। इस मामले में आरोपितों की तलाश करते हुए

नालासोपारा पुलिस को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता के जन्मेश पवार के रूप में हुई है। नालासोपारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल तालेकर, पोना आदिनाथ कदम, पोना सचिन कांबले को कोलकाता, पश्चिम बंगाल भेजा गया। जांच टीम कोलकाता गई और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में आगे की जांच जारी है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट