शिवेन्द्र कुमार जिशु को पूर्णिया प्रमंडल का प्रभार
सहरसा। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने संगठन विस्तार एवं जिलों में समन्वय स्थापित करने के लिए प्रमंडल प्रभारी की घोषणा की है। जिले के वीरगांव पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र कुमार जिशु को पूर्णिया प्रमंडल का प्रभार मिला है। अपनी इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्होंने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह, बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
और युवा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन से मिली नई जिम्मेदारी सम्मान की बात है। हम विश्वास दिलाते हैं कि संगठन से मिली हर जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। हमारे साथ डॉ तवरेज हसन को भी ये जिम्मेवारी मिली है। हम उन्हें और अन्य प्रमंडल के मनोनित प्रतिनिधियों को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।
इससे पहले युवा जदयू के अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि गाँव-गाँव में नौजवानों को जोड़ने के लिए जल्द ही एक कार्यक्रम चलाई जाएगी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो युवाओं के लिए किया गया कार्य हैं, उसके प्रचार-प्रसार में और तेजी आएगी। इसी क्रम में उन्होंने युवा जदयू उत्तर बिहार के प्रमंडल प्रभारियों की घोषणा की।
जिशु के मनोयन पर सांसद दिनेशचंद्र यादव, सांसद संतोष कुशवाहा, सांसद दुलारचंद गोस्वामी, मंत्री लेशी सिंह, विधायक गूंजेश्वर साह, विधायक रत्नेश सादा, जिला अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया,सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, सोहन झा,मानवेन्द्र ठाकुर,अक्षय झा, प्रभात रंजन झा,युवा जिला अध्यक्ष केशव चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना आनंद,महिषी प्रमुख बैजनाथ कुमार विमल, किसान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार झा,अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष अन्नू कुमार,स्मिता सिन्हा,बुलबुल सिंह,अनुजा मिश्रा,निशा पाण्डे,प्रणव प्रताप राघव, मझरुद्दीन खान, सौरभ वत्स, शंकर कुमार,सोनू सुमन,सलामत राइन, बिपिन पासवान, सुमन राय, श्यामसुंदर राय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट