वी एच पी नेता पर अवैध वसूली का आरोप,दिया प्रार्थना पत्र…
लखनऊ राजधानी थाना मड़ियांव के अंतर्गत “सिंह एन्ड कंपनी” के संचालक शुभांशू प्रताप सिंह ने,राम प्रकाश सिंह निवासी चंदनपूर थाना इटौंजा तहसील बख्शी का तालाब के विरूध अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हूए शिकाय्ती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर कार्यवाई करने की मांग की,
ज्ञातव है अपने पत्र में शुभांशू ने आरोप लगाया है कि राम प्रकाश सिंह जो अपने आप को विश्व हिंदू परिषद का जिला अध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन (भानु )का राष्ट्रीय महासचिव बताते हैं, जो लगभग पिछले एक वर्ष से हमारी कंपनी पर अवैध दबाव बनाकर वसूली करते आए हैं।
अब जबकि इनकी असलियत मेरे सामने आगायी है तो मैने इनको पैसे देने से मना किया अब यह मुझे उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाई के नाम से धमका रहे हैं इस के अलावा राम प्रकाश कुछ कथित पत्रकारों के माधयम से भी अवैध वसूली करता है।
” सिंह एंड कंपनी “के संचालक शुभांशु प्रताप सिंह ने राम प्रकाश पर अन्य गम्भीर आरोप लगाते हूए पुलिस अधीक्षक को दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा चूँकि इस समय मेरा बख्शी के तालाब पर खुदाई का कार्य चल रहा है मुझे डर है कि राम प्रकाश गुण्डों द्वारा हम पर हमला करा कर मुझे ही उल्टा ना फंसा देना चाह्ता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…