भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक…
संगठन के वरिष्ठ व्यपारी नेता अमित पलतानी के मिशन चौराहे स्थित व्यपारिक प्रतिष्ठान पर आहूत हुई…
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक संगठन के वरिष्ठ व्यपारी नेता अमित पलतानी के मिशन चौराहे स्थित व्यपारिक प्रतिष्ठान पर आहूत हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग एवम प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा तुर्क देव प्रकाश लोधी उर्फ देबू भैया को संगठन की युवा इकाई का जिलाध्यक्ष घोषित किया एवम शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अध्यक्ष मनोनीत होने के पश्चात सभागार को संबोधित करते हुए देबू भैया ने कहा कि आज व्यपारी वर्ग तरह तरह की संमस्याओं से जूझ रहा है जिसमे व्यपारिक, सामाजिक एवम प्रशासनिक समस्याएं प्रमुख है, संगठन की नीतियों के अनुसार हर वर्ग का पीड़ित व्यपारी के पक्ष में खड़े होकर उसके अधिकारों एवम सम्मान के लिए संघर्ष किया जाएगा। नगरध्यक्ष गुंजन अग्रवाल ने युवा इकाई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द कासगंज जनपद में एक बड़ी कमेटी का गठन किया जाएगा और उसमे ऐसे युवाओं को सम्मलित किया जाएगा जो जमीनी स्तर पर कुशलता से कार्य कर पाएं। युवा व्यपारी नेता अमित पलतानी एवम अश्वनी चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन की नीतियां स्पष्ट है जिसमे व्यपारी वर्ग के सर्वागीण विकास एवम उनके सम्मान के लिए संगठन का एक एक सदस्य सदैव तैयार पाया जाएगा, साथ ही संगठन के विस्तार को बेहद प्रमुखता से लिया जाएगा।
सभा को अशोक गौड़, राजीव गुप्ता बबलू, सौरभ यादव, संजय पलतानी, अमित वर्मा सभासद ने भी संबोधित किया, सभी उपस्थित सदस्यों ने जोरदार तालियों की गूंज के साथ युवा जिलाध्यक्ष देबू भैया का माल्यार्पण कर एवम मुहँ मीठा कराते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान प्रमुख रूप से पंकज मिश्रा, बंटी गोयल, राजू अग्रवाल, अन्नू यादव, जीनू यादव, दीपक कश्यप, पारस जैन, दिनेश, हिमांशु माहेश्वरी, आशीष कावरा, धर्मेंद्र राठी, अभिषेक भारद्वाज, अमित अग्रवाल,विजेंद्र सिंह, अभिषेक शाक्य,अमित कुमार,दिलीप साहू,अतुल कुमार जाटव,कमलसिंह बघेल,सौरभ यादव,अभिषेक यादव,राधारमण कालू,जयप्रकाश,अंकुश वर्मा,प्रशांत कुमार,लालू वर्मा,अरुण शाक्य,सोनू सोलंकी,रूपकिशोर कुशवाह,दिलीप शाक्य,देवेंद्र कुशवाह कल्लू,जय राजपूत,मानपाल सिंह,रवि ठाकुर,संतोष राजपूत,पप्पू जैन गोराहा,जितेंद्र राजपूत,गुलशन साहू आदि लोग रहें। सभा का सफल संचालन अश्वनी चतुर्वेदी ने किया।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…