नौ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण

पंजाब में नौ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सत्ता में आते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ने नौ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें कल स्थानांतरित किये गए दो वरिष्ठ अधिकारी तेजवीर सिंह और गुरकीरत किरपाल सिंह के नाम (प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय) भी शामिल हैं।तेजवीर सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, उद्योग, सूचना टेक्नोलॉजी लगाया गया है जबकि गुरकीरत

किरपाल सिंह को सचिव खाद्य एवं आपूर्ति, रक्षा कल्याण सेवाएं, दिलीप कुमार को विज्ञान, टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण, कमल किशोर यादव को सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क के साथ-साथ विशेष प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, मोहम्मद तैयब को गृह मामले, न्याय और जेल, सुमीत जारंगल को निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क, श्रीमती ईशा को मोहाली का उपायुक्त, हरप्रीत सिंह सूदन को निदेशक, रोजगार उत्पत्ति, शौकत अहमद पर्रे को अतिरिक्त प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, मनकंवल सिंह चहल (पीसीएस) उप-प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री और अनिल गुप्ता को उप-सचिव कार्मिक लगाया गया है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट