लाकडाउन में सीएम व मंत्रियों की हजारों किलोमीटर चली गाडिय़ां, फूंक डाला लाखों का तेल
भिवानी। लाॅकडाउन में जब लोग घरों के अंदर बंद थे। व्यापार से लेकर लोगों का सब काम धंधा ठप हो गया था। तब भी हरियाणा सरकार की गाड़ी सात माह तक निरंतर चलती रही। तब भी मंत्रियों ने हजारों किलोमीटर का सफर तय कर डाला और लाखों का तेल फूंक दिया। यह खुलासा आरटीआई की जानकारी में हुआ है।
हरियाणा मंत्रिमंडल के लिए 2021-22 वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री के लिए 36 लाख 30 हजार 657 रुपये प्रति गाड़ी कीमत की चार गाडिय़ों की खरीद हुई। जबकि गृहमंत्री अनिल विज के लिए सबसे महंगी 65 लाख 75 हजार रुपये की मर्सिडीज गाड़ी खरीदी गई। विपक्ष का नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के लिए भी सीएम की तर्ज पर 36 लाख 30 हजार 657 रुपये कीमत की एक गाड़ी खरीद की गई। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सूचना मांगी थी।
अहम बात यह है कि सीएम से लेकर मंत्रियों व राज्यमंत्री की प्रत्येक गाड़ी 36 लाख 30 हजार 657 में खरीदी गई है, जबकि गृहमंत्री अनिल विज की एक गाड़ी 65 लाख 75 हजार में खरीद हुई है, जो सबसे महंगी है। जनवरी से जुलाई तक मुख्यमंत्री मनोहरलाल की गाडी 20 हजार 503 किलोमीटर चली, जिस पर दो लाख 18 हजार 114 रूपये का खर्च आया। इसी प्रकार परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की गाड़ी 88 हजार 90 किलोमीटर चली जिस पर आठ लाख 58 हजार 527 रूपये का खर्च आया। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की गाड़ी 51 हजार 976 किलोमीटर चली, जिस पर पांच लाख 63 हजार 572 रूपये का खर्च आया। गृहमंत्री अनिल विज की गाड़ी 54 हजार 260 किलोमीटर चली, जिस पर चार लाख 77 हजार 112 रूपये का खर्च आया। शिक्षामंत्री कंवर पाल की गाडी 28 हजार 287 किलोमीटर चली जिस पर आठ लाख 79 हजार 540 रूपये का खर्च आया। कृषि मंत्री जेपी दलाल की गाड़ी 27 हजार 980 किलोमीटर चली, जिस पर दो लाख 96 हजार 968 रूपये का खर्च आया। राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव की गाड़ी एक लाख 16 हजार 456 किलोमीटर चली, जिस पर 11 लाख 55 हजार 360 रूपये का खर्च आया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी एक लाख सात हजार 988 किलोमीटर चली जिस पर दस लाख 99 हजार 656 रूपये का खर्च आया। को-ऑपरेटिव मंत्री बनवारीलाल की गाड़ी 42 हजार 918 किलोमीटर चली, जिस पर पांच लाख 15 हजार 224 रूपये का खर्च आया। राज्य मंत्री संदीप सिंह की गाड़ी 71 हजार 814 किलोमीटर चली जिस पर आठ लाख 22 हजार 918 रूपये का खर्च आया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की गाड़ी 91 हजार 952 किलोमीटर चली जिस पर नौ लाख पांच हजार 905 रूपये का खर्च आया। राज्यमंत्री अनुप धान की गाड़ी 83 हजार 624 किलोमीटर चली, जिस पर आठ लाख 27 हजार 800 रूपये का खर्च आया। राज्यमंत्री कमलेश ढ़ांडा की गाड़ी 80 हजार 950 किलोमीटर चली, जिस पर आठ लाख 63 हजार 984 रूपये का खर्च आया तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की गाड़ी 27 हजार 351 किलोमीटर चली, जिस पर तीन लाख 29 हजार 617 रूपये का खर्च आया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट