वेतन मांगने गए युवक की पत्नी के पेट में मारी लात, गर्भ में पल रहे तीन महीने के भ्रूण की मौत

वेतन मांगने गए युवक की पत्नी के पेट में मारी लात, गर्भ में पल रहे तीन महीने के भ्रूण की मौत

गुरुग्राम। गुरुग्राम के बिलासपुर में एक निजी कंपनी में नौकरी से हटाए जाने के बाद अपनी पत्नी के साथ सैलरी मांगने गए युवक से एक महिला व एक पुरुष ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। इस दौरान उन्होंने बेरहमी से पीड़ित की पत्नी के पेट में लात मार दी। इससे पत्नी के गर्भ में पल रहे तीन माह के भ्रूण की मौत हो गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

पीड़ित अपनी पत्नी के साथ कंपनी पहुंचा था और सैलरी के रुपये मांग रहा था। आरोप है कि पीड़ित के 17 हजार रुपये बनते थे, जबकि उसे 15 ही दिए जा रहे थे। विरोध जताया तो जातिसूचक शब्द कहते हुए आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़ित की पत्नी के पेट में लात भी मारी, जिससे उसकी वहीं पर तबियत खराब हो गई।

महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि गर्भ में पल रहे तीन महीने के भ्रूण की मौत हो गई। मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों में समझौते की बात चली, लेकिन फिर बात न बन पाने पर पुलिस को शिकायत दी गई।

बिलासपुर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये वारदात कई दिन पुरानी है। अब तक दोनों पक्षों में समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी।

समझौता न हो पाने पर शिकायत पुलिस को दी गई है। मामले में शिकायतकर्ता राजस्थान अलवर का मूल निवासी है। वो बिलासपुर स्थित बीकेजी कंपनी में काफी समय से नौकरी करता था, लेकिन कुछ समय पहले उसे नौकरी से हटा दिया गया।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट