फकीराग्राम सहकारी समिति की वर्षिक आम सभा 23 सितम्बर को
कोकराझार (असम)। कोकराझाड़ जिला के फकीराग्राम थाना अंतर्गत फकीराग्राम सहकारी समिति का वर्ष 2020-21 की वर्षिक आम सभा आगामी 23 सितम्बर को कोराइटारी वीसीडीसी के सभा कक्ष में आयोजित की गयी है।
सभा में फकीराग्राम सहकारी समिति के सभी सदस्य, डीलर एवं अंशधारकों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हिस्सा लेने की समिति के अध्यक्ष दीपक मजुमदार समेत अन्य पदाधिकारियों ने आह्वान किया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट