450 से अधिक जमीन के दलाल गिरफ्तार

450 से अधिक जमीन के दलाल गिरफ्तार

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश के बाद पुलिस जमीन के दलालों के मामले को गंभीरता लेते हुए दलालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री ने जमीन के दलालों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की बात कही थी। बीती रात राज्य के अलग-अलग जिलों में चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस ने 400 से अधिक

जमीन से जुड़े मामलों के दलालों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने ट्वीट कर दिया है। असम के मुख्यमंत्री डॉ. सरमा के निर्देशों के अनुरूप पुलिस की टीम बीती रात राज्य के विभिन्न जिलों में अभियान चलाकर 450 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी लोग जमीन की बिक्री, खरीद, होल्डिंग से संबंधित

गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं। दलालों की गिरफ्तारी मंगलवार को भी जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के साथ गैरकानूनी तरीके से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का संपर्क तो नहीं है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। असम पुलिस हर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट