केन्द्रीय मंत्री ने अनधिकृत निर्माण को बचाने के लिए किया फोन : ठाणे महापौर

केन्द्रीय मंत्री ने अनधिकृत निर्माण को बचाने के लिए किया फोन : ठाणे महापौर

ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के ने दावा किया है कि एक केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें फोन करके, नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे एक अभियान से अनधिकृत निर्माण को बचाने को कहा। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) की

आम सभा में म्हास्के के इस खुलासे से सोमवार को हड़कंप मच गया। म्हास्के ने केन्द्रीय मंत्री का नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि अवैध फेरीवालों और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बैठक में कहा, ” एक केन्द्रीय मंत्री ने

जारी अभियान से अनधिकृत निर्माण को बचाने के लिए फोन किया था।” टीएमसी की सहायक नगर आयुक्त कल्पिता पिंपले पिछले महीने अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक फेरीवाले द्वारा किए गए जानलेवा हमले में बाल-बाल बची थीं। इस घटना का विभिन्न राजनीतिक दलों ने विरोध किया था और अवैध फेरीवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट