उज्ज्वला योजना के तहत डगमारा इंडेन से 50 लाभुकों को मिला गैस चूल्हा और सिलेंडर

उज्ज्वला योजना के तहत डगमारा इंडेन से 50 लाभुकों को मिला गैस चूल्हा और सिलेंडर

निर्मली। केंद्र सरकार की प्रायोजित उज्जवला योजना के तहत मीरा यादव डगमारा इंडेन ग्रामीण वितरक ने सोमवार को 50 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा, रेगुलेटर, पाईप सहित गैस भरा सिलिंडर निःशुल्क प्रदत किया। मौके पर

लाभुकों को स्थानीय एजेंसी के कर्मचारी ने गैस चूल्हा को जलाने, रेगुलेटर को ऑन ऑफ करने और गैस लीक होने की स्थिति में अचानक आग प्रज्वलित होने से बचने के उपाय के साथ आवश्यक जानकारी दी। लोगों ने कहा कि कोसी नदी किनारे इस सुदुर

क्षेत्र में इस गैस एजेंसी के खुलने से गरीब सहित हर घर को सस्ते दर और सुलभ तरीके से रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध होने लगा है। इस मौके पर महेश्वर प्रसाद यादव, रामनारायण मंडल, श्यामसुंदर यादव, मीरा यादव, बंसीलाल मंडल, सत्यनारायण यादव, बसंत कुमार यादव, कैलाश साह आदित्य झा, तेतर मंडल सहित आसपास के कई गांवों के लोग उपस्थित थे।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट