कोकराझार में सुबह दिखा 12 घंटे बंद का असर
– दोपहर बाद से स्थिति हुई सामान्य
कोकराझार (असम)। कोकराझार जिले में 12 घंटे के बंद के आह्वान का असर सुबह से कोकराझार और पड़ोसी जिला चिरांग में भी देखने को मिला। बंद का आह्वान 18 सितम्बर को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नवगठित उग्रवादी संगठन के दो कैडरों के
विरोध में ऑल बोडो पीपुल्स नामक अज्ञात संगठन ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए सोमवार को किया था। हालांकि, कोकराझार जिला उपायुक्त के आह्वान पर दोपहर बाद 12 बजे से दुकान, प्रतिष्ठान आदि धीरे-धीरे खुलने लगे। हालांकि, सुबह बंद की अफवाह के चलते लोग थोड़े असमंजस में दिखे। बाद में स्थिति धीरे-धीरे साफ हो गयी। सुबह बंद का असर बासुगांव,
काजलगांव, बेंगतल, सिडली, रूनीखाता आदि क्षेत्रों में दिखा जहां सभी प्रकार की दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी, निजी कार्यालय बंद रहे। वाहनों की आवाजाही भी सुबह बंद रही है। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवाजाही जारी है। प्रशासन के निर्देश के बाद स्थिति सामान्य हो गयी।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट