शांति समझौते के सम्मान में विद्रोही संगठन केपीएलटी भंग

शांति समझौते के सम्मान में विद्रोही संगठन केपीएलटी भंग

कार्बी आंगलोंग (असम)। विद्रोही संगठन कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर (केपीएलटी) को हाल ही में दिल्ली में हुए शांति समझौते का सम्मान करते हुए सोमवार को भंग कर दिया गया। सशस्त्र विद्रोही संगठन केपीएलटी ने सोमवार को बकुलियाघाट में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में संगठन को भंग कर दिया। 50 से अधिक कार्यकर्ताओं की

मौजूदगी में संगठन के महासचिव वजारू हानजांग की मौजूदगी में कार्बी पहाड़ के विद्रोही संगठन के ध्वज को पूरे सम्मान के साथ उतारा गया। साथ ही केपीएलटी के शहीद बेदी को सैन्य मर्यादा के साथ आश्रय शिविर से हटा दिया गया। मीडिया को जारी बयान में केपीएलटी के महासचिव वजारू हानजांग ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को अब विद्रोही संगठन के साथ हुए

शांति समझौते को क्रियान्वित करना चाहिए। संगठन के महासचिव ने कहा कि निहत हुए हमारे 72 कैडरों का सम्मान करते हुए अन्य कैडरों के संस्थापन के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 2011 में गठित केपीएलटी में कुल 382 कैडर हैं। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला में भी सोमवार को ही संगठन को भंग करने की कार्रवाई की गयी।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट