कोविड वैक्सीनेशन में भारत बना रहा है रिकॉर्ड, लेकिन विपक्षी दलों का रवैया गैरजिम्मेदाराना और हास्यास्पद : जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 20 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत में चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला अभियान बताते हुए विरोधी दलों के रवैये को लेकर तीखा हमला बोला है। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत दिल्ली के एम्स अस्पताल स्थित
कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 84 करोड़ को पार कर चुका है। उन्होंने दावा किया कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है लेकिन देश के विपक्षी दल पिछले एक साल से इस पर गैर-जिम्मेदाराना और हास्यास्पद बयान दे रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को देश में रिकॉर्ड 2.5
करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया लेकिन उस दिन भी विपक्षी दलों की चुप्पी हैरान करने वाली थी। विपक्षी दलों पर हमला जारी रखते हुए नड्डा ने कहा कि देश के विरोधी दलों को अपनी उपयोगिता और महत्व को लेकर आत्मचिंतन करना चाहिए। जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन अभियान को कामयाब बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, देश भर के केंद्रों पर सेवा कर रहे मेडिकल कर्मियों को बधाई भी दी। एम्स के वैक्सीनेशन सेंटर
का दौरा करते समय वहां टीका लगाने आए लोगों से बातचीत कर नड्डा ने उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा और साथ ही मेडिकल स्टॉफ और नर्सों का हौसला भी बढ़ाया। इससे पहले नड्डा ने 21 जून को दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर का भी दौरा किया था। गौरतलब है कि नड्डा अतीत में केंद्र की मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय का दायित्व भी संभाल चुके हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट