अंडमान निकोबार में नए मामलों की तुलना में कोविड-19 से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक
पोर्ट ब्लेयर। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। वहीं, संक्रमण से तीन और लोग स्वस्थ हुए हैं और दो लोगों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7600 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में अब तक 7458
लोग स्वस्थ हुए हैं। इनमें रविवार को स्वस्थ हुए तीन लोग भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि रविवार को दो और लोगों के संक्रमित पाए गए। दोनों में संक्रमण की पुष्टि स्थानीय स्तर पर संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के दौरान हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 13 उपचाराधीन रोगी हैं जिनमें 12 दक्षिण अंडमान जिला से हैं और एक मरीज उत्तर एवं मध्य अंडमान जिला से है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी की मृत्यु
नहीं होने से मृतक संख्या 129 बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अब तक 5,29,828 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और संक्रमण दर 1.43 प्रतिशत है। रविवार तक 4,11,782 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ जिनमें 2,81,240 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 1,30,542 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश की कुल आबादी करीब चार लाख है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट