जितेंद्र चौधरी माकपा त्रिपुरा इकाई के नए सचिव बने
अगरतला। प्रमुख आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र चौधरी को त्रिपुरा में माकपा का नया प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।बयान में कहा गया है कि चौधरी को पार्टी का अगला राज्य सम्मेलन होने तक अंतरिम अवधि के लिए रविवार को राज्य सचिव
नियुक्त किया गया है। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद गौतम दास का 16 सितंबर को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन के बाद यह पद रिक्त था। चौधरी 1993 से 2014 तक लगातार चार बाद माणिक सरकार में मंत्री रहे थे। त्रिपुरा के नए
माकपा सचिव के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा-आईपीएफटी सरकार के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य कार्य राज्य में
लोकतंत्र को बहाल करना और मजबूत लोकतांत्रिक आंदोलन करना है। चौधरी, वर्तमान में, माकपा की आदिवासी शाखा त्रिपुरा राज्य गण मुक्ति परिषद के अध्यक्ष और आदिवासी अधिकार राष्ट्रीय मंच (एएआरएम) के राष्ट्रीय संयोजक हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट